बेगूसराय के चर्चित तनिष्क सेल्सगर्ल हत्याकांड में खुलासा..बहन ने कराई हत्या
*सगी बहन और उसके देवर ने ही रची थी हत्या की साज़िश…
मुकेश सिंह जैतेश
बेगूसराय:विगत दिनों बेगूसराय में हुई चर्चित तनिष्क सेल्सगर्ल हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है।इस कांड को लेकर बेगूसराय पुलिस अधीक्षक योगेंद कुमार ने आज बड़ा खुलासा किया। उक्त हत्याकांड में शामिल मृतक की सगी बहन और उसके देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस बाबत एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नेहा की हत्या की साजिश सगी छोटी बहन ने इसलिए रची थी ताकि वह मृतक के देवर के साथ शादी कर सके।विदित हो मृतक की सगी छोटी बहन निशा का प्रेम प्रसंग उसके देवर के साथ पूर्व से चल रहा था।मृतक का देवर कुंदन कुमार नेहा पर निशा से शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था। लेकिन नेहा नहीं चाहती थी कि मेरे देवर के साथ मेरी छोटी बहन का शादी हो।पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार कुंदन को नेहा के द्वारा ब्लैक मेलिंग करने का भी काम किया गया था।उन्होंने बताया कि नेहा के द्वारा कुंदन की पिटाई भी करवाई गई थी। और ब्लैक मेलिंग के जरिए सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल करने का भी नेहा के द्वारा कुंदन को धमकी दी जा रही थी।इस बात से नाराज होकर बहन निशा और उसके देवर कुंदन कुमार द्वारा हत्या का प्लानिंग बनाया।जब नेहा तनिष्क शोरूम से काम कर अपने घर लौट रही थी।उसी दौरान रास्ते में कुंदन और दो अन्य सहयोगीयों ने मिलकर नेहा की गोली मारकर हत्या कर दी।एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि निशा एवं कुंदन ने नेहा की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।एसपी योगेंद्र कुमार ने यह स्पस्ट रूप से कहा कि नेहा की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है और हत्या का मुख्य प्लानिंग नेहा की बहन निशा के द्वारा किया गया था।उल्लेखनीय है कि विगत 11 जून को तकरीबन दस बजे रात्री में कुंदन कुमार के द्वारा उस वक्त नेहा को गोली मारकर हत्या की थी जब वह तनिष्क शोरूम से काम कर अपने घर आनंदपुर लौट रही थी।फिलहाल हत्याकांड में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। हालांकि सरेआम चर्चा यह भी हो रही है कि निशा के प्रेमी के साथ नेहा का भी प्रेम प्रसंग चल रहा था।निशा इसलिए नेहा से नाराज थी इसी कारण इस हत्या का योजना बनाई थी।वही इस हत्या का खुलासा होने के बाद लोग हैरान हो गए।बहरहाल उक्त हत्याकांड के खुलासे के बाद निशा और कुंदन को जेल भेज दिया गया है।