सिराज और उमरान मलिक ने नहीं लगवाया तिलक, भड़के फैंस
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच 9 फरवरी से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और युवा गेंदबाज उमरान मलिक का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दोनों नागपुर पहुंचकर होटल में तिलक लगवाने से इंकार करते दिख रहे है। फैंस को यह बिल्कुल नागवार गुजर रहा है और दोनों को ट्रोल कर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया और कहा कि यह भारतीय संस्कृति का अपमान है।
दरअसल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए नागपुर पहुंच चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो में टीम के सभी सदस्य होटल के अंदर जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान स्टाफ तिलक लगाकर टीम के सदस्यों का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के कुछ सदस्य तिलक लगवाने से इंकार कर देते है और वहां से चले जाते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, विक्रम राठौर और हरि प्रसाद मोहन तिलक लगवाने से मना कर दते हैं। हालांकि, टीम के बाकी सदस्य तिलक लगवाते है, कुछ ऐसे सदस्य भी देखे गए जो अपना चश्मा निकालकर भी तिलक लगवाते हैं।
इस वीडियो को फैंस बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे है। उनका कहना है कि यह भारतीय संस्कृति का अपमान है। वहीं, सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को लेकर आलोचकों ने एक विवाद खड़ा कर दिया है। आलोचकों का कहना है कि सिराज और उमरान अपने धर्म को लेकर बहुत कट्टर हैं, लेकिन दोनों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह भारत के खिलाड़ी है।