पटना पुलिस के सख्त एक्शन के बाद गायक ने मांगी माफी,मीडिया के खिलाफ वायरल वीडियो लिया वापस

पटना। राजधानी पटना पुलिस के रामकृष्ण नगर थाना के सख्त एक्शन के बाद बेटा म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले यूट्यूब पर अश्लील वीडियो के माध्यम से मीडिया जगत की सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने व मीडिया कर्मियों को गाली देने वाला वीडियो मार्केट से वापस लिया गया। इस वीडियो के गायक अर्जुन लाल यादव ने सार्वजनिक माफी मांगी। वहीं थाना में लिखित माफी नामा भी दिया। गौरतलब हो कि बेटा म्यूजिक कंपनी ने अर्जुन लाल यादव का “मीडिया के दिदिया छिनार हो गैल”यूट्यूब वीडियो जारी कर मीडिया जगत को गलियाने का कार्य किया था। इसकी जानकारी होते ही भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ पत्रकार एस. एन.श्याम व पटना के पत्रकारों ने रामकृष्ण नगर थाना में गायक अर्जुन लाल यादव व म्यूजिक कंपनी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया। संघ के बिहार शाखा के राज्य कार्यकारणी सदस्य व द बिहार टीवी के रिपोर्टर रत्नेश कुमार के हस्ताक्षर से दिए गए शिकायत पत्र में वायरल वीडियो के माध्यम से मीडिया जगत की सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने व मीडिया कर्मियों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का मामला उठाया गया। बहरहाल मामला को गंभीरता पूर्वक देखते हुए
रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने संघ की शिकायत पत्र को संजीदगी से संज्ञान लिया। शिकायत दर्ज होने के 2 घंटे के भीतर म्यूजिकल कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा गया। दिलचस्प बात तो यह है कि पुलिस ने वायरल वीडियो के गायक अर्जुन लाल यादव को हिरासत में थाना पर लाकर पूछताछ किया। पूछताछ में अर्जुन लाल यादव ने अपनी गलती स्वीकार की।वहीं आनन फानन में वीडियो को यूट्यूब से डिलीट कर दिया।इतना ही नहीं गायक अर्जुन लाल ने थाने में लिखित माफी नामा देकर संघ व पत्रकारों से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगा।
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ व पत्रकार साथियों के साथ ही पुलिस ने भी गायक अर्जुन के माफी नामा को स्वीकार कर उन्हें क्षमादान दे दिया। शिकायत दर्ज करने वाले पत्रकारों के शिष्ट मंडल में राजेश कुमार (P N I ) , दीपक कुमार ( प्रत्येक न्यूज़), कुंदन पांडे (B N 24× 7), सिनकी राजपूत (Bihar 24 news) राकेश कुमार (जनपथ न्यूज़), कबीर साहब (THE Bihar TV), विजय कुमार शुक्ला (क्राइम न्यूज़), नीरज कुमार (Bihari breaking) श्रीधर पांडे(केवल सच), सचिन केशव ( देखो इंडिया) नीरज कुमार (केवल सच) इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *