महादेव मांडा परिसर में श्याम मंडल ने मंदिर निर्माण कार्य के लिए किया भूमि पूजन
खूंटी: शहर के महादेव मांडा परिसर में मंदिर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजा किया। परिसर में
श्री श्याम मंडल ने श्री श्याम मंदिर, श्री बालाजी मंदिर, श्री राणीसती दादी जी मंदिर, श्री गणेश जी मंदिर एवं श्री शिव मंदिर का निर्माण होगा। जिसमें भूमि दान महादेव मण्डा मंदिर समिति एवं बड़ाइक परिवार ने किया।
इसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्याम मण्डल के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश बागला, अजय शंकर साबू, शिव शर्मा, पंडित अशोक शर्मा एवं महादेव मण्डा मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप, ज्योतिष भगत, कृष्णा भगत, अनूप साहू, संजय साहू, संजीव चौरसिया, जयंत लाल स्वर्णकार, श्रीपाल चंद जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस भूमि पूजन को सफल बनाने में श्री श्याम मण्डल के संरक्षकओम प्रकाश भाला, जय प्रकाश भाला, प्रकाश भाला, राम गोपाल सरावगी, अरुण पीपुरिया, अजय सरावगी, सुनील सरावगी, सुरेश पीपुरिया, जददु लाल स्वर्णकार, अमोद पाण्डेय, श्री डॉ अरुण कुमार एवं अध्यक्ष मुकुल पीपुरिया, महामंत्री विशाल कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अखिल सरावगी, सदस्य राजेश मिश्रा, रोशन जगनानी, आशीष पीपुरिया, आशीष अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, विश्वजीत लाल, राजू गुप्ता, शैलेन्द्र साहू, संजय साहू, बजरंग बाहेती, विजय सोमानी,उदय भाला, इत्यादि का योगदान रहा ।

