श्री राम भरत मिलाप समिति ने किया अमृतधारा प्याऊ का उद्घाटन

रांची: श्री राम भरत मिलाप समिति ने रविवार को सुबह तुलसी चौक, अशोकनगर गेट नंबर 2 और चापुटोली चौक में श्री राम भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा के द्वारा अमृतधारा प्याऊ का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर शारदा ने कहा कि श्री राम भरत मिलाप समिति वर्षों से सेवा का कार्य करते आ रही है और सेवा को एक धर्म की तरह समझती है और इस भीषण गर्मी को देखते हुए 11 और स्थान पर समिति के दिवंगत सदस्यों की स्मृति में अस्थाई अमृतधारा प्याऊ का निर्माण कर राहगीरों को राहत देने का कार्य करेगी।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माधवनगर सेवा विभाग ,भारत तिब्बत सहयोग मंच झारखंड प्रदेश,श्री महावीर मंडल रांची महानगर, श्रृंगार समिति डोरंडा के द्वारा सम्मिलित रूप से संचालित होगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन नम्रता सोनी एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक बीके विजय, विनय ठाकुर अनिल विजय,घेवरचंद्र नाहटा, देवराज बर्मन,आशीष जोशी, रिंकू तमांग, प्रिया सिन्हा, जितेंद्र बरनवाल, विजय सिन्हा रामलाल विजय, अनिल जैन, संजीव विजय, अभिषेक सिन्हा,प्रकाश बर्मन , राजेश सिन्हा, आशीष कुमार, महावीर मंडल,मिथुन महतो,प्रवीण मक्कार, रामप्रवेश ठाकुर ,ललन साहू सहित समिति के अन्य सदस्यों के साथ उपरोक्त स्थान के नागरिक भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *