रामनवमी को लेकर श्री महावीर मंडल रांची महानगर की हुई बैठक

रांची: रामनवमी को लेकर श्री महावीर मंडल रांची महानगर की बैठक मंडल के प्रधान कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने रामनवमी महोत्सव को हर्षोल्लास से संपन्न कराने हेतु वर्ष 2024 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। साथ ही सभी सदस्यों को चुनरी पहना कर उनका स्वागत किया।
बैठक में सर्वसम्मति से मुख्य सलाहकार के रूप में श्री श्री महामंडलेश्वर महंत त्यागी बाबा को रखा गया साथ ही मुख्य संरक्षक रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद डॉक्टर प्रदीप वर्मा, रांची विधायक सी पी सिंह , विष्णु अग्रवाल एवं रंजन सिंह को रखा गया। संरक्षक मंडल में शेखर शरण , प्रेम वर्मा , शिव गुप्ता , अमरेंद्र सिन्हा( पप्पू )। संयोजक डॉक्टर दिलीप सोनी एवं रमेश बाली को बनाया गया सह संयोजक में श्यामानंद पांडे , अजय बथवाल, अध्यक्ष कुणाल अजमानी, उपाध्यक्ष बजरंग वर्मा ,शंभू प्रसाद , दिलीप स्वर्णकार , प्रवीण लोहिया , राजेश्वर राजन , अनिल जलान ,प्रदीप राय बाबू , ललित चौधरी ,उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी रोहित शारदा, प्रचार मंत्री राजीव चटर्जी , सुमित कक्कड़, कोषाध्यक्ष : नवजोत अलंग, महेश प्रसाद सोनी महासचिव मुनचुन राय ,संगठन सचिव रवींद्र वर्मा, सचिव रवि प्रकाश( टुन्ना), रोहित पांडे ,राहुल सिन्हा (चंकी ),सतीश सिन्हा, अमित गुप्ता ,अमित चौधरी ,अमित सिंह, संतोष सिन्हा, संयुक्त सचिव अमरनाथ सरकार , सनी साहू ,विक्रांत विश्वकर्मा, रोमिल ,संतोष सिंह ,निशांत मासूम, रवि सोनी ,पंकज कुमार, अमन जयसवाल, आयुष विजय, विपिन बर्मन , रमेश गुप्ता मीडिया प्रभारी बादल सिंह, पिंटू दुबे, नीतीश मिश्रा, संकट मोचन मंदिर जिर्णोद्धार समिति मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल कार्यालय प्रभारी रामू सोनी, अमित वर्मा स्वागत समिति अंकुर गाडोडिया,धीरज तनेजा ,मुकेश काबरा, मुकेश पांडे ,देवेश अजमानी, उमेश साहू, दीपक मारू,राकेश जैन, शशांक राज ,राजीव रंजन ,रोहित अग्रवाल, सुनील साहू, उमेश गुप्ता, उमेश साहू, सिद्धार्थ सचदेवा, मुकेश मुक्ता,विवेक गुप्ता, आयोजन समिति अटल पांडे ,आशुतोष सिंह ,मोनू शुक्ला ,शैल चंद्र साहू, यश चंद्र साहू, मनीष गुप्ता, सुजल शर्मा ,जीत प्रकाश, मोहित राज, रिंकू कुमार, विक्रांत राणा, बंटी यादव, कृष्णा मिश्रा अंकित सरकार, अमन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार छोटू ,डॉक्टर प्रेम सोनी, कैलाश साहू, निलेंश साहू, संजीव कुमार संजू, समीर सिंह, अमित वर्मा, जितेंद्र वर्मा को सर्वसम्मति से रामनवमी आयोजन हेतु दायित्व दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाअष्टमी के दिन झांकी प्रतियोगिता का आयोजन एवं महानवमी के दिन भव्य शोभा यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड से तपोवन मंदिर तक जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *