श्री लक्ष्मी प्रपंनं जीयर स्वामी जी महाराज का रांची में हुआ आगमन ,भक्तों ने किया स्वागत
रांची :परम पूज्य विश्व विख्यात मनीषी संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपंनं जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन रविवार को रांची के खेल गांव स्टेडियम परिसर में प्रातः काल विलंब से हुआ। स्वामी जी 1400 भक्तों के साथ 16 लग्जरी बसों द्वारा और 30 छोटी गाड़ियों द्वारा आरा बिहार से चलकर गया जी, गंगासागर, बंगाल उड़ीसा के अन्य मंदिर मठों दर्शन उत्सव मनाते हुए, जगन्नाथ पुरी धाम होते हुए रात्रि में बसों के काफिले रांची पहुंचे। बिरसा एथलेटिक स्टेडियम टावर 4 और 3 डॉरमेट्री हाल में सभी भक्तों को ठहरने का प्रबंध किया गया। भक्ति उद्घोष करते हुए श्रीमन नारायण की जय कारें भजन करते हुए प्रवेश कर रहे थे। सद्गुरु जीय र स्वामी के नाम का उद्घोष करते हुए पहुंच रहे थे ।सभी महिला एवं पुरुष जो उम्र के चौथे पन में प्रवेश कर चुके थे गुरु के साथ तीर्थ यात्रा करने का संयोग हुआ था। सभी उत्साहित एवं आनंदित होकर अपने आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ा रहे थे। आध्यात्मिक पूंजी जमा कर रहे थे जो बिहार के अलग-अलग जिले जैसे रोहतास भोजपुरी बक्सर उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती जिले के भक्त थे थे जिनके परिजन की तीर्थ यात्रा में चल रहे थे उनके घर वाले भी रांची दर्शन हेतु पहुंचे थे गुरुदेव जीयर स्वामी जी महाराज भक्तों के बीच प्रातः 8:00 बजे पहुंचे ।भक्त उत्साहित होकर दर्शन किए जन समूह को देखते हुए गुरुदेव ने आदेश दिया कि भक्तों के बीच महा प्रसाद पाने का । आयोजन समिति के धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि यह बड़ा अद्भुत नजर ही लग रहा था। झारखंड के जाने-माने जनप्रतिनिधि श्री सरयू राय जी भक्तों के सुविधाओं का ख्याल रखे हुए थे झारखंड के अलग-अलग क्षेत्र से दर्शन के लिए पधारे हुए थे दर्शन के लिए भी जो भक्त आए थे उन्होंने भी महाप्रसाद ग्रहण किया। सारी बसें बिहार के लिए प्रस्थान की भक्तों के सुविधा के अनुसार जहां से आए थे उसे उनके गंतव्य अध्यक्ष पहुंचने का आदेश स्वामी जी ने दिया उसके पश्चात स्वामी जी बिहार के लिए प्रस्थान किये भक्तों ने जयकारा लगाते हुए दर्शन लाभ लेते हुए गुरुदेव को विदा किया। सेवा कार्य में मुख्य रूप से वीरेंद्र त्रिपाठी, अंशुल शरण, प्रमोद कुमार उपाध्याय , अखिलेश पांडे, सूर्यभान सिंह, श्याम झा, नारायण पोद्दार, अमरेश पांडे, संजीव सिंह, श्रीमती माला झा, पूनम तिवारी, सभी भक्तों ने मिलकर साथ ही धर्मेंद्र तिवारी ने बताया जो भी अधिकारी, कर्मचारी खेल गांव स्टेडियम परिसर के सभी का सहयोग रहा. झारखंड के अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए अतिथियों का स्वागत करने का शुभ अवसर मिला. स्वामी जी के साथ और भी संत थे पूज्य अयोध्या नाथ जी महाराज, बैकुंठ स्वामी जी महाराज, चक्रधर स्वामी जी महाराज मुक्तिनाथ स्वामी जी महाराज और भी ब्रह्मचारी साथ चल रहे थे सभी का स्वागत अंग वस्त्र देकर श्री सरयू राय जी ने किया.

