शिवभक्त ने अपने मोटरसाइकिल पर बाबा भोलेनाथ की कर ली है मंदिर स्थापित
सुल्तानगंज। एक ऐसे भी शिव भक्त मिले जिन्होंने अपने बाइक पर बाबा भोले के मंदिर की स्थापना कर ली है और बाबा भोले के मंदिर नुमा झांकी को बाइक पर लगा बाबा बैद्यनाथ वह देवघर के दर्शन को निकल पड़े वही जब खलीफाबाग चौक निवासी त्रिलोकीनाथ से पूछा गया कि कब से इस तरह की सजावट कर बाबा भोले के दरबार में जा रहे हैं तो उनका कहना हुआ लगातार पांच वर्षों से मैं हर साल अलग-अलग तरह के झांकी के साथ बाबा के दरबार जाता हूं जब से जा रहा हूं मैं सुखी संपन्न हूं इसलिए बाबा के प्रति इतनी आस्था है कि हर साल बाइक से बाबा के दर्शन करने जाता

