हेमंत सोरेन को त्यागपत्र देकर शिबू सोरेन या सीता सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए: नायक
रांची :झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कहा कि झारखंड की वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब तत्काल नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर अबुवा दिशुम अबूवा राज के सपनो को पूरा करने वाले झारखंडी समाज के अगुवा गुरु जी शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पहल कर देनी चाहिए ताकि भाजपा के मंसूबे झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने एवम् सरकार गिराए जाने का सपना टूट सके और शिबू सोरेन के हाथो झारखंडी समाज के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके ।
उन्होंने कहा कि विगत दो से तीन माह में भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने एक सोची समझी चाल के तहत हेमंत सोरेन को टारगेट कर ऐसी गन्दी बदनाम करने की राजनीति का खेल खेला और उसमे हेमंत सोरेन साफ सुथरी छवि होने के बाद भी उस डर्टी पॉलिटिक्स में फंस गए। स्थिति आज यह है की हेमंत सोरेन उस गंदी राजनीतिक का शिकार हो चुके हैं और उनकी छवि को बदनाम कर दिया गया ।आज हेमंत सोरेन एवम् उनके जेएमएम की सिपहसालार भी उनके छवि को बदनाम होने से नहीं बचा सके ।
श्री नायक ने आगे कहा कि वक्त का तकाजा है की अब जेएमएम नेतृत्व परिवर्तन करने की दिशा में आगे बड़ने का कार्य के लिए तुरंत विधायक दल की बैठक बुला कर तुरंत हेमंत सोरेन अपना त्यागपत्र देने का कार्य करे और नए विधायक दल के नेता के रूप में शिबू सोरेन या फिर अपने बड़े भाई स्व दुर्गा सोरेन की विधायक पत्नी सीता सोरेन को बना कर मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने का कार्य कर जेएमएम को मजबूत करे और बीजेपी के डर्टी पॉलिटिक्स को कुचलने की दिशा में ठोस पहल कर झारखंड में बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स को कब्र में दफनाने का कार्य करे ।
श्री नायक ने यह भी कहा कि झारखंडी सूचना अधिकार मंच को यह आशा ही नहीं विश्वास है की गुरु जी शिबू सोरेन/सीता सोरेन के नेतृत्व में झारखंडी समाज का चहुमुखी समग्र विकास होगा और झारखंडी समाज के देखे गए सभी सपने पूरा हो सकेंगे जो हेमंत सोरेन नही कर सके वो ये पूरा कर जेएमएम को सशक्त कर जेएमएम को ओरिजनल माय माटी जल जंगल की पार्टी बना सकेंगे ।

