महाराष्ट्र जैसा ही हाल बाकी अन्य राज्यों में होगा : शाहनवाज

हाजीपुर : मोदी सरकार के नौ साल होने पर हाजीपुर में बुधवार को आयोजित बीजेपी के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर कहा कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं है। एक घर में एक जैसा कानून होना चाहिए। यूसीसी किसी भी धर्म में दखल देने वाला नहीं है। एक जैसा कानून है। सभी को मानना चाहिए। यूरोप और गोवा में मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं वहां भी सिविल कोड लागू है। वहां तो धर्म कब्जे में नहीं है।
महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे के बीच हो रहे सियासी लड़ाई पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन का क्या हाल हुआ? यह सभी ने लोग देख लिया। अब सभी जगह पर महाराष्ट्र जैसे ही हाल होगा। विपक्षी एकता के सवाल पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र का उदाहरण दे दिया और यह भी कह दिया है कि महाराष्ट्र जैसा ही हालात बाकी अन्य राज्यों में होगा, जो एक साथ आ रहे थे उन लोगों की पार्टी ही टूट गई। पटना में हुई बैठक में सात ऐसे पार्टी थी जिनके एक सांसद थे और कई ऐसे पार्टी थे जिनका कोई सांसद ही नहीं है।
वहीं, एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी के अटकलों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमित शाह ने कहा है कि अब जदयू से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दूध से जला छाछ भी फूंक कर पीता है। जदयू का रास्ता अलग है और हमारा रास्ता अलग है। अब कोई समझौता नहीं होगा। चुनावी मैदान में आमने-सामने मुलाकात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *