शॉफ्ट वॉल क्रिकेट टीम मथुरा के लिए रवाना

पटना।राष्ट्रीय शॉफ्ट वॉल क्रिकेट टूनामेंट मथुरा में भाग लेने के लिए बिहार शॉफ्ट क्रिकेट टीम को पटना जंक्शन स्टेशन से रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने टीम को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। वहीँ प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बिहार में काफी सम्भवना है। उन्होंने बिहार सरकार के खेल नीति की जमकर सराहना किया। मेडल लाओ नौकरी पाओ । उन्होंने बताया कि बिहार प्रतिभा के धनी प्रदेश है। यहाँ के खिलाड़ियों को उचित अवसर मिले तो दुनिया मे झंडा गाड़ने का क्षमता है । खेल को बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत में खेल क्लब खोलने की जरूरत है । मौके पर पत्रकार मनोज कुमार सिंह, प्रेरणा विजय , टीम साहिल सिंह,कप्तान, सूरज प्रसाद ,उप कप्तान,युवराज सिंह
पंकज कुमार विकेट कीपर,राजा कुमार ,रवीन्द्र कुमार ,प्रियांशु कुमार राजु कुमार , रौशन कुमार,अनसु कुमार शौरभ कुमार, सूरज कुमार एवं कोच पवन सिंह शामिल है ।सात सितम्बर को बिहार अपनी पहली मैच खेलेगी l
पिछली बार बिहार टीम जयपुर में कांस्य पदक से सम्मानित हुआ था इस बार कोशिश है कि स्वर्ण पदक और ट्रॉफी बिहार ले के आये और बिहार का नाम रौशन करे । वधाई देने बालो में एनजीओ हेल्पलाइन के निदेशक संजय कुमार झा, बिहार एटीएस के सदस्य राखी कुमारी, हिमांशु शर्मा , अमन कुमार, सोनू पटेल शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *