मुरहू के हस्सा गांव में लगा मेगा हेल्थ कैंप,उप प्रमुख अरुण साबू,जिप सदस्य सहित कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
खूंटी : मुरहू प्रखंड के हस्सा गांव में स्वास्थ्य विभाग मुरहु के द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन मुरहु प्रमुख श्रीमती एलिस ओढ़या उप प्रमुख अरुण कुमार साबू जिला परिषद सदस्य श्रीमती नीलानी देमता प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार , सिविल सर्जन मांझी , सांसद प्रतिनिधि नईमुद्दीन खान, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सैनिका मुंडा, ने सामूहिक रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संचालन डॉक्टर आशुतोष तिग्गा ने किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड में अनियंत्रित बीमारी जिसकी रोकथाम की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है जो है अफीम इससे बचने के लिए उन्होंने मार्गदर्शन दिया ।
सिविल सर्जन ने कहा कि जिस प्रकार मशीन अपने कल पुर्जों के साथ चलता है इस प्रकार मनुष्य भी अपने कल पुर्जों के साथ चलता है। यदि कोई कलपुर्जा खराब हो जाता है तो मशीन ब्रेकडाउन हो जाता है ,ठीक उसी प्रकार मानव जीवन में भी यदि कोई पुर्जा खराब हो जाएगा तो आपका जीवन बेकार हो जाएगा इसे बचाने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य का जांच कराए और साथ ही हमारा क्षेत्र में अफीम का फसल से दूरी बनाएं ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जीवन को चलाने के लिए समय-समय पर नियमित जांच भी होना चाहिए और आपके जीवन के लिए हम सभी प्रखण्ड स्तर से प्रयास कर स्वास्थ के क्षेत्र में मुरहु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न सेंटरों के द्वारा हर एक पंचायत में स समय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने का भरपूर प्रयास करते हैं।
धन्यवाद ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद नईमुद्दीन खान ने दिया।