बिहार पुलिस के सात पदाधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक से नवाजा गया
पटनाः बिहार पुलिस के दो एसपी समेत सात पदाधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री के पदक से नवाजा गया है। जांच में उत्कृष्टता के लिए हर साल 12 अगस्त को देश भर के पुलिस व जांच पदाधिकारियों का नाम पदक के लिए घोषित किया जाता है। इस साल देश के 151 पुलिस पदाधिकारियों का चयन इस पदक के लिए किया गया है। इसमें सात बिहार पुलिस के हैं। केंद्रीय गृह मंत्री पदक से नवाजे जाने वालों में एसपी सायली सावलाराम धूरत, एसपी विनय तिवारी, इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, सब-इंस्पेक्टर मो. चांद परवेज और सब-इंस्पेक्टर मो. गुलाम मुस्तफा शामिल हैं। एसपी सायली धूरत को अररिया दुष्कर्म मामले की जांच में उत्कृष्टता के लिए पदक दिया जाएगा। वहीं पटना में हुए रूपेश हत्याकांड मामले का उद्भेदन करने के लिए पटना के तत्कालीन सिटी एसपी विनय तिवारी समेत पटना पुलिस के दो इंस्पेक्टर और तीन सब-इंस्पेक्टर का चयन पदक के लिए किया गया है।