मां भारती की सेवा करना जीवन का ध्येय:बिगेंद्र

साहिबगंज
शनिवार को साहिबगंज के माधव निकेतन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रहे विगेद्र कुमार का स्नेह मिलन कार्यक्रम रखा गया था।
वह अब देवघर विभाग के विभाग प्रचारक बनाए गए। इस कार्यक्रम में सभी अनुषांगिक संगठन के दर्जनों स्वयंसेवक मातृशक्ति और युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे ।
स्नेह मिलन कार्यक्रम में पूर्व जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रचारक का जीवन ईश्वरीय कार्य को संपन्न करने के लिए होता है।
इस स्नेह मिलन कार्यक्रम को नगर परिषद के उपाध्यक्ष रामानंद साह राजीव निरंजन सिन्हा सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।
सभी को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक बिगेन्द्रद्र कुमार ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में इस साहिबगंज व पाकुड़ जिले के प्रत्येक सनातन संस्कृति के लोगों का जो सहयोग प्राप्त हुआ उसके लिए मैं आप सभी का सदैव आभारी रहूंगा।
समाज के सभी वर्गों के सहयोग से सनातन संस्कृति के कार्यों को संपन्न करने में सहायता मिली।
संघ और सनातन संस्कृति की रक्षा का कार्य प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए राष्ट्र है तभी हम हैं इसलिए राष्ट्र की रक्षा के लिए आप सदैव जागृत रहें ।
उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति कभी गुलाम नहीं रही हम सदैव लगते रहे और आप धीरे-धीरे अपनी संस्कृति को स्थापित कर लिए हैं पुनः हजारों वर्षों के बाद।
डिगेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे काफी कुछ सीखने को मिला साहिबगंज विभाग और एक हिम्मत कार्यशैली सब कुछ प्राप्त हुआ यहां।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कल्याण श्रीवास्तव जगणम्य मिश्र प्रेम नाथ तिवारी विकास सिंह प्रो कमल महावर संजय पटेल नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह सुनील सिंह भारतीय जनता पार्टी की गरिमा कुमारी डॉक्टर ममता विद्यार्थी ज्योति मिश्रा गुंजा कुमारी रमेश कुमार मनीष गुप्ता जितेंद्र सिंह नगर कार्यवाह स्वपन कुमार ने स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने किया मंच का संचालन भगवती रंजन पांडे के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *