आधा दर्जन जिलों के डीएमओ ईडी की रडार पर, सरायकेला खरसांवा डीएमओ पर है रिश्वत मांगने का आरोप
रांचीः अब ईडी अवैध माइनिंग मामले में अपना जांच का दायरा बढ़ा रहा है। अब आधा दर्जन जिलों के डीएमओ ईडी की रडार पर आ चुके हैं। इसमें सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, सिमडेगा, लोहरदगा, कोडरमा और लातेहार शामिल हैं। इन जिलों में अवैध माइनिंग से हर माह करोड़ों की उगाही होती है. जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार से पूछताछ के दौरान में अवैध वसूली में अब सबसे ऊपर सरायकेला-खरसांवा के जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार का नाम सामने आ रहा है. सन्नी कुमार ने कई शहरों में चल-अचल संपत्ति जुटाई है. खान विभाग के आला अफसरों को हर सप्ताह करोड़ों रुपए अवैध उगाही कर पहुंचाते थे। सरायकेला-खरसांवा के डीएमओ सन्नी कुमार पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। साथ ही ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए 60 हज़ार रुपए रिश्वत मांगने का भी आरोप है. इस संबंध में सीजीएम कोर्ट के आदेश पर खनन पदाधिकारी के खिलाफ आईपीसी 323, 341, 378, 384 और 504 आदि धाराओं के तहत सरायकेला थाने में एफआईआर दर्ज कर उन्हें अभियुक्त बनाया गया है. एसडीओ की जांच में भी सन्नी कुमार डीएमओ दोषी पाए गए है. ईडी को डीएमओ सन्नी कुमार के खिलाफ अवैध संपत्ति बनाने, अवैध माइनिंग और अवैध वसूली से संबंधित सबूत ईडी को मिले है. जल्द ईडी सन्नी कुमार को पूछताछ के लिए बुला सकती है।