मधेपुरा में डबल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी की हत्या
मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा में अपराधियों ने सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया है। जिससे ईलाके में दहशत फैल गई है। घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत की है। जहां विकास राय की पत्नी बंदना कुमारी की हत्या उनके आवास पर दी गई है। वहीं पति का शव गम्हरिया बड़ी नहर पर मिला है। हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। घर में दोनों पति-पत्नी अकेले थे। किसी से कोई दुश्मनी की बात सामने नहीं आ रही है। रविवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

