चौकीदार बहाली प्रक्रिया के चयनित अभ्यर्थियों ने जताया जिला प्रशासन का आभार
खूंटी: चौकीदार बहाली प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त लोकेश मिश्रा से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई बहाली प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन और उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएं। उन्होंने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया कि अपने कार्यों के माध्यम से समाज के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन करें और जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में योगदान दें।
चौकीदार बहाली प्रक्रिया का सफल और पारदर्शी आयोजन जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उपायुक्त ने सभी चयनित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।