सडक निर्माण के लिए सीमांचल युवा संगठन की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

गणादेश ब्यूरो
अररिया : सीमांचल युवा जागरण मोर्चा के द्वारा लगातार अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन सड़क के निर्माण का मुद्दा उठाया गया।पर कोई पहल ना होने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन सड़क के निर्माण को लेकर सीमांचल युवा जागरण मोर्चा ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल  शुरू की।
सीमांचल युवा जागरण मोर्चा के द्वारा पूर्व में भी कई बार जिला पदाधिकारी से लेकर संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया कि जल्द से जल्द NH57 से अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क का निर्माण अति शीघ्र कराया जाए। किंतु जिला प्रशासन के इस सुस्त रवैए की वजह से मोर्चा ने बार बार प्रदर्शन कर इनका ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की थी। परंतु अब तक सड़क के निर्माण में जिला प्रशासन या संबंधित विभाग के द्वारा किसी भी तरह का कोई सार्थक पहल नहीं होते देख मोर्चा ने अपने पूर्व के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 25 अप्रैल 2022 को रेलवे स्टेशन जाने वाली मार्ग पर अररिया प्रखंड कार्यालय के समीप मोर्चा के संस्थापक सह अध्यक्ष गगन झा मोर्चा उपाध्यक्ष अमित शाह, अविनाश कुमार उर्फ पप्पु शाह, मोर्चा प्रवक्ता देव राज, रूपेश भगत, रिंकू झा, सबनम झा, राजेंद्र रमन, जोगेंद्र ऋषिदेव,सहित दर्जनों कार्यकर्ता के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। भूख हड़ताल पर बैठे मोर्चा के संस्थापक सह अध्यक्ष गगन झा ने कहा कि जब तक उक्त सड़क के निर्माण की अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक मोर्चा का भूख हड़ताल जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *