प्रधानमंत्री आवास योजना की सचिव ने की समीक्षा
रांची: सचिव ने 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चले ‘चलो करें आवास पूरा’ अभियान में सभी जिलों की उपलब्धि पर अनुसमर्थन दल के वरीय प्रभारी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण) और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। सचिव ने कहा कि इसका विशेष ख्याल रखें, की ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित किया जाएं ताकि लंबित आवास योजना का क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर हो। उन्होंने कहा कि योजनाओं की जियो मैपिंग भी कराई जाए। सचिव ने कहा कि अभियान फेज टू के तहत योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जाएगा।
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, श्री चंद्रशेखर ने प्रदेश में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बेघरों को घर देनें की योजनाओं को लेकर भी उतनी ही संवेदनशील है और इसलिए आप कोशिश करें कि जरुरतमंदों को ससमय आवास का लाभ मिले। ताकि अधूरे आवास जल्द से जल्द पूर्ण हो सके।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव श्रीमती शैल प्रभा कुजूर, श्री अवध प्रसाद, श्री अरुण सिंह, श्री जितेंद्र कुमार देव, विभाग के उप सचिव श्री प्रमोद कुमार, विभाग के सभी अवर सचिव और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

