हरिहर साहु बालिका उच्च विद्यालय का माध्यमिक परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
गोला:गोला स्थित हरिहर साहू बालिका उच्च विद्यालय के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय से कुल 53 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था।
इनमें से 40 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया वहीं 12 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से सफलता प्राप्त की।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय की छात्रा संजना कुमारी ने विद्यालय में प्रथम आकर विद्यालय का नाम रौशन किया।

