एसडीएम से उप प्रमुख अरुण साबू और जिप सदस्य नेलानी देमता ने की मुलाकात, मुरहू की समस्याओं को बताया
खूंटी: मुरहू प्रखंड क्षेत्र में जनहित से जुड़ी लंबित समस्याओं का हल करने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम दीपेश कुमारी से मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू और जिला परिषद सदस्य नेलानी देमता ने मुलाकात की।
इस दौरान उप प्रमुख ने कहा कि मुरहू प्रखंड स्थित स्कूलों में 4500 स्कूली बच्चों का आधार कार्ड अबतक नहीं बना है। एसडीएम ने जैसे ही यह बातें सुनी तो उन्होंने संबंधित अधिकारी को बुलाकर दस दिनों के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला सांख्यिकी , आधार समन्यवक, जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित सभी लोगों को बुलाया और टास्क दिया। साथ ही कहा कि जो भी अन्य समस्या आएगी उसे भी दूर किया जाएगा। हमलोग जनता का कार्य करने यहां बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मुरहू प्रखंड के साथ हमलोग खूंटी जिले में इनके लिए मुहिम शुरू करेंगे।
वहीं जिला परिषद सदस्य नेलानी देमता ने एसडीएम से कहा कि प्रखण्ड में हो रही सड़क दुर्घटना में कमी और सुझाव के लिए रोड सेफ्टी की टीम को प्रति माह प्रत्येक प्रखण्ड में समीक्षा बैठक जरूरी है।

