सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
रांची : चुटिया स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय समिति के सचिव-मदन केशरी सह सचिव- अविचल सिंह, उपाध्यक्ष- गिरधारी महतो एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रजीत कुमार झा ने संयुक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा 40 से ज़्यादा मॉडल का प्रदर्शन किया गया. जिसमे बच्चों ने अपनी सृजनात्मक कला का भरपूर उपयोग किया था। कई बार बारिश के व्यवधान होने पर भी अभिभावकों एवं अन्य आगंतुकों ने भरपूर मात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।इस मौके पर उपाध्यक्ष महोदय ने बच्चों को अपनी कला में दक्षता को और निखारने एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

