जातीय गणना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, जज ने खुद को केस से अलग किया
पटना : बिहार में जातीय गणना पर पटना हाईकोर्ट की रोक के बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन जज जस्टिस संजय करोल ने इस मामले में सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में जब हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी तो वह पहले से इससे संबंधित कुछ मुकदमों में पक्षकार थे। इसलिए अब वह सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई नहीं कर सकते हैं।
इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने 4 मई को जाति आधारित गणना पर अंतरिम रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तरीख तय कर दी। इसके खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची और याचिका दायर कर जातीय गणना जारी रखने की अपील की।
जातीय गणना की रफ्तार पर पटना हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद बिहार सरकार को बड़ा झटका लगा था। नीतीश सरकार जल्द से जल्द जातीय गणना करवाना चाहती है। पटना हाईकोर्ट में इस मामले पर अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। हाईकोर्ट ने इसपर सरकार की जल्द तारीख देने की अपील को भी खारिज कर दिया।
बता दें कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में तीसरी बार पहुंचा है। इसके पहले दो बार जातीय गणना को असंवैधानिक करार देने की याचिकाओं को बार सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का मसला बता चुका था। इससे दोनों बार बिहार सरकार को राहत मिली थी। इस बार पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है।