पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय में पहली बार फैशन शो आयोजित

अवधेश कुमार शर्मा
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय में पहली बार फैशन शो का आयोजन हुआ। रविवार को आयोजित ‘मिस्टर एंड मिस स्टार्स बेतिया’ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमादेवी सिकारिया रहीं। उन्होंने सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजक एंकर सह समाज़सेवी आदित्य मधुकर और युसूफ ओजायर को साधुवाद दिया। बेतिया में पहली बार मॉडलिंग इवेंट की मुख्य अतिथि का स्वागत वरीय पत्रकार मधुकर मिश्र की सहधर्मिणी आभा मिश्रा, मधु पाण्डेय, मिस हाजीपुर स्नेहा शाही ने किया।
गरिमा ने कार्यक्रम में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेतिया में आदिकाल से कला को प्रश्रय मिला है। उन्होंने कहा कि मॉडलिंग के क्षेत्र में बेतिया के युवा कैरियर बनाते हुए, देश तथा विदेश में अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे। इसके लिए अभिभावकों को आगे आना होगा। मिस्टर एंड मिस स्टार्स बेतिया की पहली सीजन की विजेता रहीं लक्ष्मी, जिन्हें मिस बेतिया, आयुष को मिस्टर बेतिया , जाह्नवी तथा तौहीद रनर अप रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के आयोजक आदित्य मधुकर ने किया, गरिमा सिकारिया ने कलाकारों को सम्मान दिलाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में वेलोस प्रोडक्शन तथा स्टार्स के डायरेक्टर अमन आयुष्मान एवं पटना-दिल्ली से आए 20 से अधिक प्रोफेशनल मॉडल्स शामिल हुए। कार्यक्रम के निर्णायक मिस्टर बिहार शिवेंद्र सिंह, मिस पटना तनीषा नेवाटिआ तथा मिस्टर पटना साहिल सिंह राजपूत रहे। कार्यक्रम में दैवज्ञ पंडित, प्रभात रंजन पांडे, नितेश कुशवाहा, महताब, दानिश, तरुण, स्नेहा, अनन्या, पूजा व प्रेम सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *