संकल्प संस्थान ने बिरसा कॉलेज में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित किया,एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग

खूंटी: बिरसा कॉलेज में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लिया। यह परीक्षा संकल्प संस्थान एवं गायत्री परिवार के तत्वाधान में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। ज्ञात हो की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन पूरे भारत के विद्यालय एवं महाविद्यालय में संपन्न किया जाता है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान का संचार कर उनके चरित्र निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाना है।
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम दस विद्यार्थियों को निशुल्क एवं 250 विद्यार्थियों को संकल्प संस्थान के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
संकल्प संस्थान के निदेशक राजेश महतो ने कहा कि संस्थान हमेशा खूंटी जिले के विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रयासरत है, संस्थान के द्वारा वैसे विद्यार्थी जिनके माता पिता नहीं हो उन्हें तब तक निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है जब तक उन्हें सरकारी नौकरी न मिल जाए। श्री महतो ने कहा की संस्थान सदैव जिले के विद्यार्थियों के कल्याणकारी गतिविधियों के लिए तत्परता से खड़े रहेगी।
परीक्षा को सफल बनाने में बिरसा महाविद्यालय की प्रिंसिपल जर्मन कुल्लू किड़ो, गायत्री परिवार की रीता महतो,धनंजय महतो, बालमुकुंद कश्यप राजू मिश्रा लाइट्स इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रकाश टूटी एवं संकल्प संस्थान के शिक्षक शिक्षिकाएं नवीन सर, गीता मैम, ताबिंदा मैम, आराधना मैम ,रागिनी मैम, प्रभा मैम, एवं संकल्प संस्थान में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *