बिजली,पानी से आम जनता त्रस्त, सरकार के मंत्री और अफसर मस्त हैं: संजय सेठ

रांची: प्रचंड गर्मी से राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड की जनता हलकान है। पारा 43 के पार हो चुका है। ऐसे समय में राज्य की विधुत व्यवस्था भी चरमरा गई है। अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों को पेयजल का संकट हो गया है।राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में बिजली और पानी के बिना हाहाकार मचा हुआ है। रविवार को स्थानीय सांसद संजय सेठ ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर राज्य सरकार की जमकर आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। परंतु यह सरकार बेसुध सोई हुई है। ऐसा लग रहा है जैसे, इस सरकार को जनसरोकार से कोई मतलब ही नहीं। जन सरोकार से मतलब नहीं रखने वाली सरकार को सत्ता में रहने का भी कोई हक नहीं होना चाहिए। ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें आने लगी। इसके साथ ही जल संकट भी शुरू हुआ। परंतु इस राज्य का दुर्भाग्य है कि यहां ऐसी सरकार शासन चला रही है, जिसे इन सब से कोई मतलब नहीं। मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसर सब अपने बंगले में मस्त हैं और यहां की जनता बिजली पानी के बिना त्रस्त है। अफसोस लगता है कि सरकार के पास कोई विजन भी नहीं है कि कैसे बिजली और पानी के संकट का समाधान किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *