संजय कुमार मिश्रा बने झारखंड हाईकोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश
रांची: झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा नियुक्त किए गए। इससे पहले जस्टिस संजय कुमार मिश्रा उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। इसको लेकर विधि व्यवस्था एवं न्याय मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। जस्टिस संजय मिश्रा के पिता का नाम मारकंडा मिश्रा और माता का नाम ज्योतिर्मयी मिश्रा है ।अपनी स्कूली शिक्षा टिकरा अपर प्राइमरी स्कूल में की है ।वर्ष 1970 में पृथ्वी राज हाई स्कूल बोलांगीर से हाई सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। 1982 में बोलांगीर के राजेंद्र कॉलेज से अपना बीकॉम ऑनर्स पूरा किया। आगे एमकॉम 1984 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की। एलएलबी की पढ़ाई 1987 में विधि संकाय दिल्ली विश्वविद्यालय में पूरा किया।

