कुंदरु के मुरली टोंगरी में सनातनी आदिवासियों ने की महाशिवरात्रि पर पूजा अर्चना

हजारीबाग: बड़कागाँव प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाका तलसवार पंचायत के ग्राम कुंदरु कला( मुरलि टोंगरी )पर्यटक स्थल बरसो पानी जाने के रोड में कुंदरु कला महाशिवरात्रि पूजा समिति के द्वारा बड़े धूमधाम से शिवरात्रि पूजा किया गया। जिसमें कुंदरु कला के लोगो का आस्था इस स्थान में पूर्वजों से चलता आ रहा है,गांव वालों का मानना है कि भगवान शंकर इस पर्वत पर प्रकट हुए हैं। हमारे पूर्वज पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। आज हमलोग भी कर रहे हैं।
यहां के ग्रामीणों ने अपने जनप्रतिनिधियों से इस स्थल में भगवान भोलेनाथ का भव्य शिव मंदिर निर्माण कराने का आग्रह किया है। जिससे लोग अपने आस्था के प्रति लगे रहेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से अध्यक्ष संतोष गंझू,संचालक महावीर गंझू,सदस्य अजय गंझू,दीपक गंझू,मनोज गंझू,देवा गंझू,रसिलाल हेम्ब्रम, माना राम मांझी,सुखदेव गंझू,बसंती देवी, शांति देवी, मिना देवी व अन्य श्रद्धालु लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *