सखी मंडल की दीदियों ने उपायुक्त को हर्बल गुलाल भेंट कर दी शुभकामनाएं
खूंटी: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के तहत संचालित सखी मंडल की दीदियों ने उपायुक्त लोकेश मिश्रा को पलाश हर्बल गुलाल भेंट कर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्रामीण महिलाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए स्वदेशी, प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों को अपनाने का संदेश दिया, साथ हीं जिला प्रशासन की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं दिया।
उल्लेखनीय है कि JSLPS, खूंटी पलाश मार्ट द्वारा 8 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक विशेष प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में विभिन्न रंगों के पलाश हर्बल गुलाल के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित अन्य जैविक और पारंपरिक उत्पादों की भी बिक्री की जाएगी।
प्रदर्शनी में रागी से बने स्वादिष्ट नमकीन एवं मीठे व्यंजन, केक, ब्रेड, मिठाइयाँ और अन्य जैविक उत्पाद भी उपलब्ध होंगे। यह सभी उत्पाद स्थानीय महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित हैं, जिससे उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर भी मिल रहा है।
JSLPS एवं सखी मंडल की दीदियाँ सभी नागरिकों से आग्रह करती हैं कि वे इस होली पर प्राकृतिक एवं हर्बल गुलाल अपनाकर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं खुशहाल त्योहार मनाएँ।

