बैंकों और ग्रामीणों के बीच सेतु का काम कर रही है सखी मंडल

खूंटी: बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंड सखी पीपी बैंकों और ग्रामीण लोगों के बीच सेतु का काम कर रही हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों में अपनी विविध सेवाओं के साथ, वे पूरी पंचायत में घर-घर जाकर बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रही हैं। सुमित्रा तिर्की खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड के डूमरगड़ी ग्राम की रहने वाली हैं। उन्हें जेएसएलपीएस की ब्लॉक टीम द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बीसीएस की भूमिकाओं व जिम्मेदारियों के सम्बंध में जानकारियां दी गयी। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी अहम भूमिका निभाई है। पिछले साल से, सुमित्रा तिर्की ने कुल 2243 सफलतापूर्वक वित्तीय लेनदेन के तहत 14471540 करोड़ रुपए का लेनदेन की है। अपनी सेवाओं के लिए बैंक द्वारा प्रदान किए गए प्रोत्साहन के माध्यम से, वह प्रति माह पांच से दस हजार कमा रही हैं। सुमित्रा तिर्की ने न केवल अपने रोजगार सृजन का मार्ग खोला है बल्कि ग्रामीणों तक भी योजनाओं को पहुंचाने का बेहतर माध्यम बनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *