सेल ने अपने सीएसआर के तहत ग्रामीण फुटबॉल प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया
ranchi :अपनी सीएसआर की एक अनूठी पहल के तहत सेल, रांची ने आज झारखंड की ग्रामीण रांची की फुटबॉल लड़कियों को आज सेल सॅटॅलाइट फुटबॉल मैदान में सम्मानित किया। बोकारो और दुर्गापुर में फुटबॉल की अकादमियों और खदानों में तीरंदाजी अकादमी की अपनी विरासत को आगे जारी रखते हुए, सेल, रांची ने फुटबॉल के अग्रणी ‘राइट टू किक’ (आरटीके)’ संस्था को बढ़ावा देने का फैसला किया| यह संस्था रांची की ग्रामीण लड़कियों को सही ढंग से प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करती है| सेल इस संस्था से विगत छः महीनो से जुड़ा है| सेल की सी.एस.आर. टीम संस्था के ओरमांझी स्थित सात मैदानों में समय समय जाकर बच्चियों को प्रेरणा देते रहते हैं| संस्था के सुयोग्य प्रशिक्षक श्री आनंद गोप संस्था के आधार हैं, जो गाँव की कुप्रथाओं से लोहा लेकर आज लगभग २०० से भी अधिक बच्चियों की चेतना में परिवर्तन लाकर उनमे नेतृत्व क्षमता से लबरेज़ किया है| आज सॅटॅलाइट कॉलोनी में संस्था की दो टीमों ‘राइट टू किक’ और ‘रेड बर्ड्स’ के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमे राईट तो किक 2-1 से विजयी रही|
इस अवसर पर अपने प्रेरणादायी सन्देश में निर्विक बनर्जी, कार्यकारी निदेशक (आर.डी.सी.आई.एस) ने खिलाड़ियों को झारखंड का ब्रांड एंबेसडर बताया तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में नाम रोशन करने वाली छः खिलाडियों अंशु, नेहा, पुष्पा, लक्ष्मी, प्रियंका और सोनी को स्पोर्ट्स साइकिल सौंपा| इन लड़कियों ने कुछ ने डाना टूर्नामेंट, डेनमार्क; ब्रिटेन सर्किट इत्यादि में भारत का प्रतिनिधित्व किया है| इस अवसर पर सेल सीएसआर टीम ने खिलाड़ियों के बीच स्पोर्ट्स किट और फुटबॉल भी वितरित किए गए। मुख्य महाप्रबंधक श्री एन. प्रधान, श्री एस. जोरदार, सुश्री माला हेमरोम, श्री संजय परिदा तथा श्री एस. गोस्वामी की मैदान में गरिमामयी उपस्थिति रही| भविष्य में भी सेल, रांची इस इलाके के प्रतिभाओं को उत्साह देने के लियी प्रतिबद्ध है|

