रंग लाया सहारा निवेशकों का आंदोलन,45 दिनों में लौटेंगे निवेशकों के फंसे पैसे

गणादेश ब्यूरो,मुंगेर : जमालपुर के जुबली वेल चौक पर संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के तत्वाधान मे सहारा इंडिया जमाकर्ता के जमा राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने के उपलक्ष्य में सहारा भुगतान क्रांति विजय दिवस मनाया गया।जिसकी अध्यक्ष्ता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित कुमार ने किया।मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे मोर्चा के आंदोलन को समर्थन दे रहे लोजपा रामविलास के बिहार प्रदेश महासचिव प्रमोद पासवान उपस्थित थे।मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित कुमार ने उपस्थित समस्त जमाकर्ता एवं अभिकर्ता को अबीर गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर मोर्चा के लंबे संघर्ष के जीत पर खुशी का इजहार किया।मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित कुमार ने कहा कि सहारा इंडिया में जमाकर्ता के राशि भुगतान के लिए मोर्चा कई वर्षों से बिहार सहित पुरे देश मे जन आंदोलन के रूप मे संघर्ष करते आ रहे थे एवं न्यायपालिका से लेकर सरकार तक के दरवाजे खटखटाने का काम किया जिसके परिणाम स्वरूप आज मोर्चा को उनके लंबे संघर्ष की जीत मिली एवं सरकार ने जमाकर्ता की राशि के भुगतान के लिए पोर्टल की शुरूआत की जिसके माध्यम से जमाकर्ताओं का भुगतान किया जाएगा।वही मोर्चा के आंदोलन को समर्थन दे रहे लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद पासवन ने सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं की राशि भुगतान शुरू करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह को अपनी पार्टी के तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि देश के करोड़ो गरीब गुरबे छोटे व्यवसायी जिनके जीवन के गाढ़ी कमाई सहारा इंडिया मे जमा थे।जो बिल्कुल ही निराश हो गए थे।ऐसे मे सरकार का यह एतिहासिक निर्णय उन जमाकर्ताओं मे संजीवनी का काम किया है।मोर्चा ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की जब तक सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं को संपूर्ण राशि का भुगतान नही हो जाता है तब तक मोर्चा के द्वारा संघर्ष जारी रहेगा।मौके पर राजेश कुमार,ध्रुव कुमार, विजय कुमार, देवेंद्र कौशल, कृष्ण नंदन साह, बलराम कुमार, सुशील कुमार,रामचंद्र मंडल, प्रदीप कुमार ताती,गीता विश्वकर्मा, इंदु प्रसाद, चंद्रप्रभा कुमारी, अशोक कुमार,संजीव कुमार,दिलीप कुमार,विजय कुमार सहित कई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *