सदर अनुमंडल मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ता सह पत्रकार के साथ की बदतमीजी, हाथापाई और बंधक बनाने का आरोप
सदर अनुमंडल में नव पदस्थापित दीपक कुमार दूबे पर पत्रकार सह अधिवक्ता बब्लू कुमार के साथ अभद्र व्यवहार, हाथापाई और अपने कार्यालय में बंधक बनाने का आरोप लगा है। पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार को लेकर प्रेस क्लब ने गहरा क्षोभ जताया है। इस बाबत पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच कराने और अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल उमेश प्रताप के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने गए थे। पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार को लेकर राजनीतिक से लेकर सामाजिक और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने खेद जताया है। इस बाबत बताया जाता है कि पत्रकार बब्लू जमीन के मामले में एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट दीपक कुमार दूबे को देने गए थे। आवेदन में बताया गया कि जमीन को लेकर उनका विवाद अजय चौबे के साथ है। परंतु पदाधिकारी ने बिना बब्लू का पक्ष सूने कागज को रददी की टोकरी में फेंक देने की बात कहने पर विरोध दर्ज कराया गया। इसके बाद देखते हीं देखते दोनों में धक्का मुक्की हो गयी। पुरे प्रकरण में उपायुक्त ने कार्यवाही करने की बात कहीं है। —————————
पत्रकार संघ की जिला स्तरीय बैठक आज, हो सकता है बड़ा निर्णय
बबलू प्रकरण को लेकर संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय में पत्रकार संघ की एक बड़ी बैठक बुलायी गयी है। संभावना जताया जा रहा है पुरे प्रकरण में एक बड़ी निर्णय प्रेस क्लब की ओर से लिया जाएंगा।

