सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक

सरायकेला। सदर अस्पताल सरायकेला में अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए ₹100 के स्थान पर ₹300 भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं सदर अस्पताल के ओपीडी में अब मरीजों के निबंधन में भी ₹5 शुल्क लिया जाएगा। सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई। बैठक में सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट नकुल प्रसाद चौधरी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव देवाधिदेव चटर्जी, विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी तथा अस्पताल मैनेजमेंट से जुड़े अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सागर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और आधुनिक बनाने की दिशा में भी कई ठोस निर्णय लिए गए हैं। अस्पताल में इंटरकॉम लगाने के संबंध में भी प्रस्ताव पारित किए गए। मरीजों के पेयजल के लिए 200 लीटर की आरओ लगाने के संबंध में भी बैठक में सहमति बनी। इसके अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित शव वाहन को मरम्मत करने के संबंध में उठाए गए प्रस्ताव पर प्राक्कलन राशि तैयार करने की बात कही गई। खरसावां विधायक से एक और शव उठाने वाली वाहन की मांग करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। अस्पताल के गेट पर केटल गार्ड को रिपेयर करने पर भी सहमति बनी। कुपोषण उपचार केंद्र में फोर्थ ग्रेड पर कार्य कर रहे कर्मी की मानदेय 4000 रुपए से बढ़ाकर 6000 रुपए करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बढ़ाए गए राशि प्रत्येक माह ₹2000 रेड क्रॉस की ओर से अस्पताल प्रबंधन को प्रदान किया जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *