भूमि विवाद में महिला की निर्मम हत्या
गणादेश बुरक
बेतिया: पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के मझरिया पंचायत वार्ड संख्या 10 में सोमवार की अहले सुबह मवेशी हांकने गई एक प्रौढ़ महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मझौलिया थाना की पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची, शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। बताता जाता है कि भूमि विवाद का परिवाद न्यायालय में लंबित है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया। अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी । बहरहाल सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताए गए है।

