हर्ष हत्याकांड को लेकर राजधानी में बवाल, आगजनी, तोड़ फोड
अनूप कुमार सिंह
पटना। पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज के छात्र व एक हिंदी दैनिक पत्रकार के पुत्र हर्ष की निर्मम हत्या को लेकर आज पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला। वहीं अशोक राजपथ पर उग्र प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल खड़ा किया।सड़क पर आगजनी व तोड़ फोड़ किया।पुलिस व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पटना विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। विश्वविद्यालय अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।बहरहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने हर्ष हत्याकांड के मुख्य आरोपी साजिश कर्ता चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। चंदन ने 8 अन्य छात्रों के नाम बताएं हैं ।जिनके गिरफ्तारी के लिए पटना जिले के अलावा सहरसा, सुपौल और अन्य जिलों में पुलिस की कई टीमें छापामारी कर रही है।
हर्ष की हत्या को लेकर पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने सैकड़ो की संख्या में आज पटना कॉलेज से आक्रोश मार्च निकाला। जो अशोक राजपथ प्रदर्शन करते हुए कारगिल चौक तक गया।कारगिल चौक पर उग्र छात्रों ने सड़क पर कई जगह टायर जलाकर आगजनी की।वहीं उस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों पर पथराव कर तोड़ फोड़ किया।छात्रों के आक्रोश व उनके तेवर को देखकर कारगिल चौक पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पटना के टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने पहले छात्रों को समझना चाहा।लेकिन जब उत्तेजित छात्र पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया। और अपना उग्र प्रदर्शन जारी रखा। तो पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया।पुलिस ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा।पुलिस की लाठी चार्ज से कई छात्रों के घायल होने की खबर है।
इधर पटना पुलिस ने हर्ष की हत्या के आरोप में चंदन यादव नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो बिहटा के अम्हारा गांव के रहने वाले जितेंद्र यादव का पुत्र बताया जाता है। पटना के सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी ने पत्रकारों को बताया कि चंदन ने ही इस हत्याकांड में लाइनर था। हर्ष के परीक्षा हॉल से निकलने के बाद उसने ही अपने साथियों को फोन के द्वारा हर्ष के परीक्षा हॉल से निकलने की जानकारी दी थी। चंदन ने पुलिस को जानकारी दी है कि इस हत्याकांड में 8 से 10 युवक थे। इनमें से कुछ पटना विश्वविद्यालय तो कुछ स्थानीय युवक भी शामिल थे ।
एसपी पूर्वी के अनुसार हर्ष हत्याकांड के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआई टी का गठन किया गया था।जो 24 घंटे के पूर्व ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि हर्ष की हत्या का मुख्य कारण बीते दिनों हर्ष द्वारा आयोजित किए गए डांडिया नाइट में हॉस्टल के छात्रों व हर्ष के समर्थकों के बीच हुए मारपीट व विवाद बताया जाता है ।श्री सोनी ने बताया कि चंदन यादव और उसके साथी हर्ष को सबक सिखाना चाहते थे। और बदले की भावना के तहत इस हत्या की योजना को अंजाम दिया गया।
हर्ष के पिता अजीत कुमार जो दैनिक भास्कर के वैशाली प्रखंड के रिपोर्टर हैं।उन्होंने बीती रात सुलतानगंज थाना में एक आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 214/ 24 के तहत मामला दर्ज कराया था।