सुदूर गाँव तक योजनाएँ सुविधा पहुँचाना मेरा लक्ष्य है : रुचि कुजुर

हजारीबाग जिला कटकमदाग प्रखंड के अंतर्गत बेस पंचायत,राजहर ग्राम के जुन्दा टोली में पिछले चार माह से ट्रान्सफरमर खराब था जिससे ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे थे।रुचि कुजुर झामुमो अल्पसंख्यक नेत्री,विक्की कु धान बेस पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी के पहल से और जेई दुर्गा रानी के सहयोग से नए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।इस अवसर पर रुचि कुजुर और विक्की कुमार धान, कमाल कुरैशी ने सयुंक्त रूप से नए नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।नये ट्रांसफार्मर लगने से लोगो मे उत्साह का माहौल था,साथ मे ग्रामीणों ने रुचि कुजुर धन्यवाद दिया।जुन्दा टोली के पतरस नाग,फुलमनी सांगा,पौलुस राणा,अनिता गुड़िया,इसाक टूटी ने रुचि कुजुर के सामने ग्राम के विभिन्न समस्याओं को साझा किया साथ मे विशेष रूप से सड़क का पक्कीकरण,समुदायक भवन,आंगनबाड़ी,कब्रस्तान की घेराबंदी, केंद्र इत्यादि संबंधित माँग रखा,रुचि कुजुर आश्वासन दिया कि आप की सभी मांग को झारखंड सरकार के पास रख कर समाधान करने की कोशिश करूँगी।इस अवसर पर ग्रामीणों ने रुचि कुजुर और विक्की कु धान कमाल कुरैशी अन्य अतिथियों का आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया।गाँव टोला के जुनुस,पौलुस सांगा,सेलिना सुरीन,सुमन सांगा रिबोलिया,नाग,संजय साँगा, मेरी होरो,प्रीति गाड़ी,उमलेन टूटी,बिलमनी साँगा, हरदुगन टूटी, सेलिस्तीना टूटी,डेविड साँगा, कंचन होरो,पतरस भेंगरा,रोशनी खाखा, ज्योति कोंगड़ी,जुलायनी मुंडू,फीलमोन टूटी कुंती टोपनो इत्यादि ने उपस्थित हो कर अपनी बात को रखा और रुचि कुजुर से मांग रखा।रुचि कुजुर ने अपने संदेश में बताया कि आज झारखंड गाँव मे बसती है और ग्रामीण ही सरकार की सुविधाओं से वंचित है ।आज सरकार की योजनाओं और सुविधाओं को गाँव में पहुँचाने की जरूरत है इसलिए हेमंत सोरेन की सरकार “आप की सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों को उनके पास भेजा,रुचि कुजुर भी चाहती है कि अंतिम और सुदूर ग्रामीण के पास पहुँच कर उन्हें लाभान्वित करें।अंत मे पतरस नाग ने सभी का धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *