बिहार में कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट तो कई रद्द
पटना : बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, तो कई ट्रेनें रद्द भी हुई हैं. हाजीपुर-चकमकरंद-अक्षयवटराय नगर के बीच सिगनल, ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित सभी तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने के कारण 21.03.2022 से 24.03.2022 तक इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. यात्रियों से ये दिक्कत नहीं हो इसके लिए पहले से ही लोगों को बताया जा रहा है. इसलिए यात्रा पर निकलने से पहले ये चार्ट जरूर देख लें.

