रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
पटना। बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग ने टी.पी.एस. कॉलेज पटना के एन.एस.एस. व एन.सी.सी. विंग के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में एन.सी.सी. के कैडेट्स, एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने 52 यूनिट रक्त दान किया।गौरतलब हो कि
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. उपेंद्र प्रसाद सिंह, इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. मुकुंद व प्रोफेसर डॉ.अबू रिजवी ने शिविर के आयोजन में अपना भरपूर सहयोग दिया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष आर.टी.एन. राज किशोर सिंह ने प्रिंसिपल को सम्मानित किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस आयोजन में रोटरी क्लब के अध्यक्ष आर.टी.एन. राज किशोर सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है।उन्होंने कहा कि रक्तदान से मानवता का कल्याण जुड़ा है।जो जरूरतमंद रक्त के लिए भटकते हैं।उन्हें इसका लाभ मिलेगा।पी.डी.जी. आर.टी.एन. डॉ. राकेश प्रसाद, पी.पी. आर.टी.एन. डॉ. शंकर नाथ, परियोजना के संयोजक आर.टी.एन. निरंजन कुमार व अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

