त्रिकुट पर्वत पर रोप-वे हादसाः अब सिर्फ एक ट्रॉली में फंसे हैं 2 लोग

देवघरः मंगलवार सुबह छह बजे से ही इंडियन एयरफोर्स समेत आइटीबीपी व सेना के जवान और एनडीआरएफ की टीम के साथ स्‍थानीय लोग रोपवे में फंसे लोगों को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। सुबह से अबतक 12 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, अब सिर्फ 2 लोग फंसे हैं। तीसरे दिन 5 घंटे से ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के अनुसार, इंडियन एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्‍टर एमआइ 17 और एमआई-17 वी 5 मंगलवार को सुबह से बचाव अभियान में जुटे हैं।
ऊंचाई होने की वजह से यह सबसे मुश्किल रेस्क्यू है। रेस्क्यू के दौरान एक जवान के पैर में चोट लग गई। इससे पहले दो दिन में 46 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। सोमवार को सेना, वायुसेना, आइटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमों ने 12 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। इसमें 33 लोगों को तीन हेलिकॉप्टर और रस्सी के सहारे बचाया गया था। रेस्क्यू के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट जाने के कारण एक व्यक्ति की हेलिकॉप्टर से नीचे गिर कर मौत हो गई। अंधेरा और कोहरा हो जाने की वजह से ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। अब तक कुल तीन लोगों की मौत हुई है। एक की पुष्टि प्रशासन ने नहीं की है। 12 लोग घायल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *