आरा शहरी क्षेत्रों में सड़क जर्जर,लोगों को हो रही परेशानी
भोजपुर(आरा)आरा शहर के केंद्रीय विद्यालय जीरो माइल के पास सड़क पर चलना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। जिसके कारण हर रोज लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि इस सड़क पर 3 फीट तक गड्ढे हो गए हैं। जिसमें हिलकोरे खाते हुए गाड़ियां गुजर रही हैं।गौरतलब हो कि यह समस्या अब लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है।वैसे तो इस सड़क से जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि प्रतिदिन आते जाते हैं। लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीं हो पाया है। विडंबना यह है कि आरा जीरोमाइल से शहर को मुख्य रूप से जोड़ने वाली सड़क जानलेवा साबित हो रही है।तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से गाड़ियां इस पर चल रही हैं।वहीं इस पर चलने वाले राहगीर भी जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर हैं।बहरहाल इस जानलेवा सड़क को किसी तारणहार के लिए टकटकी लगाए बैठी हैं।आखिर कौन लोग जिम्मेदार हैं इसके लिए?आम अवाम के मन में ये आवाज हमेशा से गूंज रही है।

