रांची-खूंटी मार्ग के सेक्रेट हार्ट गर्ल्स स्कूल के पास सड़क जर्जर,दुर्घटना को दे रहा अंजाम
रांची : रांची- खूंटी मुख्यमार्ग स्थित सेक्रेट हार्ट गर्ल्स स्कूल के पास जर्जर सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. जर्जर सड़क होने के कारण हमेशा दुर्घटना होती है. खासकर बरसात के दिनों में तो लोगों को चलना दूभर हो जाता है.गाड़ियों की लम्बी कतार लगी रहती है. वहीं एनएच-75 के कार्यपालक पदाधिकारी को कई एक बार सूचना दी गई पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
स्थानीय लोगों ने बताया की स्थानीय जिला प्रसासन को कई बार हमलोगों ने इसकी शिकायत की है.वहीं समाजसेवी सह झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि सेक्रेट हार्ट गर्ल्स स्कूल शहर का प्रतिष्ठित स्कूल है. सैकड़ों गाड़ियों का इसपर आवागमन होता है.अधिकारी से लेकर पदाधिकारी तक इस सड़क पर गुजरते हैं. अधिकारी देखकर भी अनदेखी कर रहे हैं.उन्होंने रांची डीसी से सड़क रिपेयर कराने की मांग की है.

