बिहार की सियायत में फिर दिखेगा राजद सुप्रीमो का जलवा, आंदोलन के मूड में है राजद
पटनाः बिहार की सियासत में एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का जलवा दिखेगा। वे जल्द ही पटना आएंगे। जानकारी के अनुसार उन्होंने पार्टी में और धार लगाने की प्लानिंग भी तैयार की है। इस प्लान से उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को भी अवगत करा दिया है। तेजस्वी ने भी राजद सुप्रीमो द्वारा दिए गए प्लान की पुष्टि की है। दरअसल राजद सुप्रीमो पार्टी में और धार देना चाहते हैं। इस कारण महंगाई को मुद्दा बना कर सरकार को घेरने की योजना बनाई गई है। इसको लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद आंदोलन की रूप रेखा को अंतिम रूप दे रहे हैं। इससे पहले भी लालू प्रसाद ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा था कि वो पूरे देश से घूम आए हैं। सभी जगह से लोगों ने उन्हें लौटा दिया तब वो अब बिहार पहुंचे हैं। यहां आने के बाद अब उनका कोई ठिकाना नहीं रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा था।

