राजद नेता कामेश्वर बैठा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा में शामिल,पलामू से उतरेंगे मैदान में…
रांची: झारखंड में इंडी गठबंधन की हवा निकालने अब बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में उतर गई है। पार्टी सभी 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है।बीते शुक्रवार की देर शाम पलामू क्षेत्र से राजद नेता सह पूर्व सांसद कामेश्वर बैठक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के अध्यक्ष ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर कामेश्वर बैठा ने कहा कि मैं पिछले 28सालों से दलित,शोषित,अल्प संख्यक, दबा-कुचला समाज, चाहे वह किसी भी धर्म जाति का हो,उसके हक और हुकूक की लड़ाई लड़ने का काम कर रहा हूं। मैं सिर्फ पलामू ही नहीं पूरे झारखंड में अति पिछड़ा और दलितों का नेता हूं। राष्ट्रीय जनता दल ने मुझे सम्मान देने का भरोसा दिया था। लेकिन लोकसभा चुनाव में पलामू से पार्टी ने मेरा टिकट काटकर ममता भुइया को टिकट दिया है। इससे मेरे सम्मान पर ठेस पहुंचा है। दलित,शोषित समाज के लोग मुझे अपना नेता चुनना चाहते हैं। इसलिए मैने राजद छोड़ बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं। मैं पलामू से नामांकन करूंगा।
श्री बैठा ने कहा कि मुझे जनता ने स्थापित किया था। मैं साबित करना चाहता हूं कि झारखंड में दलित और शोषित समाज का नेता कामेश्वर बैठा है न की ममता भईया और बीडी राम।
मैं अपने वोट के लिए मैदान में उतरूंगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों ने किसी अल्पसंख्यक नेता का टिकट नहीं दिया है।

