राजद नेता गौरीशंकर यादव ने धुर्वा सेक्टर वन पटेल मैदान में बॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया आयोजन

रांची: राजधानी रांची के धुर्वा सेक्टर वन स्थित पटेल मैदान में राजद खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने तीन दिवसीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को एचईसी के निर्देशक राणा चक्रवर्ती और राजद खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने संयुक्त रूप से किया। दोनों टीम के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय किया।

साथ बॉल को हवा में उछाल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के शुभारंभ में धुर्वा के धुरंधर टीम और आर्मी दीपाटोली टीम के बीच मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राणा चक्रवर्ती ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
राजद खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशकर यादव ने कहा इस क्षेत्र में हम लोग हमेशा इस तरह का आयोजन करते हैं। युवाओं में मनोबल बढ़ता है। हमलोग युवाओं को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
वहीं राहुल कुमार ने कहा कि गौरीशंकर यादव युवाओं का उत्साह बढ़ाने का काम करते हैं। मेरी यही इच्छा है की युवा झारखंड ही नहीं देश का नाम रोशन करे।
स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि पिछले दो वर्षों के  हमलोग कोरोनाकाल से जूझ रहे थे,घर में सिमट गए थे। लेकिन अब बच्चे घर से निकल रहे हैं। हमलोग युवाओं को स्पोर्ट कर रहे हैं। इस अवसर पर शिलेंद्र यादव,विद्या भूषण यादव,सुरेन्द्र प्रसाद,राहुल कुमार,शैलेंद्र शर्मा,आनंद गोप,शंकर यादव,शलींदे कुमार,विकास कुमार,अंकित कुमार, आशीष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *