राजद नेता गौरीशंकर यादव ने राज्य सरकार से सभी खटाल में मवेशी के लिए पानी की व्यवस्था करने की मांग की
रांची: प्रचंड गर्मी में पानी की किल्लत से मनुष्य के साथ साथ मवेशी भी बेहाल है। राजधानी रांची सहित कई जिले का जलस्तर पाताल में चला गया है,नदी,नाले का पानी भी सूख गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग चूआ से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायत और नगर निगम टैंकरों से जलापूर्ति कर रही है। इससे सभी लोगों तक पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता है। कई जिले में तो लोग पानी की किल्लत से सप्ताह भर स्नान और कपड़े की सफाई नहीं कर रहे हैं। राजधानी रांची की बात करें तो यहां पर तो और भी बुरा हाल है। हरमू इलाके में विद्यानगर,जमुना नगर,कृष्णा नगर, चाला नगर पूरी तरह से ड्राई जोन बन गया है। इस क्षेत्र में नगर निगम के द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाई भी नियमित नहीं हो रही है। पानी की किल्लत झेल रहे बहुत लोग तो अपने गांव चले गए हैं।बहुत लोग खरीद कर पानी इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं इस क्षेत्र में गाय-भैंस का खटाल में है। पानी की उपलब्धता नहीं होने से खटाल मालिकों का बहुत ही बुरा हाल है। करीब सभी का बोरिंग फेल हो गया है। सभी मानसून के इंतजार में हैं। मवेशियों को हो रही पानी की किल्लत पर पशुपालकों ने प्रदेश राजद खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव से मिलकर पानी की समस्या दूर करने की मांग की है। वहीं राजद नेता गौरी शंकर यादव ने कहा कि सभी जगहों पर खटाल में पानी की समस्या है। उन्होंने हेमन्त सोरेन सरकार से सभी खटाल में पानी की व्यवस्था के लिए डीप बोरिंग करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा पानी की किल्लत से मवेशी की जान को खतरा होने लगा है। आदमी तो मांग कर पानी पी सकता है ।लेकिन जानवर किससे मांगेगा। प्रचंड गर्मी में नदी नाला भी सूख चुका है। इस लिए जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान राज्य सरकार को करना पड़ेगा। जल्द ही ऐसा नहीं किया जायेगा तो पशु पालक किसान सड़कों पर धरना प्रदर्शन करेंगे।