अयोध्या के ऋषि बने “इंडियन आइडल सीजन-13” के चैंपियन
नई दिल्ली : अयोध्या के ऋषि सिंह ने देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय सिंगिंग शो “इंडियन आइडल सीजन-13” की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ऋषि ने शो के 7 महीने की जर्नी में बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपना दीवाना बनाया। वे टॉप-6 में पहुंचे बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ विनर बने। ऋषि ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू चमचमाती ब्रेंजा कार जीतकर गए। वहीं कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रहीं।
टॉप 6 में ऋषि और देबोस्मिता के अलावा सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल, शिवम सिंह और बिदिपता चक्रवर्ती शामिल थे। सभी सिंगर्स पर ऋषि भारी पड़े। वैसे पहले से काफी कयास थे कि सीजन 13 की ट्रॉफी ऋषि ही जीतेंगे। क्योंकि ऑडिशन राउंड से ही ऋषि ने सभी को इंप्रेस किया हुआ था। ऋषि की दीवानगी का आलम ये है कि विराट कोहली तक उन्हें फॉलो करते हैं।
ऑडिशन राउंड में ऋषि ने सॉन्ग ‘मेरा पहला पहला प्यार…’ गाया था। इसे उन्होंने इतनी खूबसूरती के साथ गाया कि ये वायरल होने लगा। ऋषि की आवाज में गाए इस गाने को सभी ने देखा। विराट कोहली ने जब ऋषि का गाना सुना तो सिंगर को पर्सनली मैसेज किया। उनकी गायन की तारीफ की। साथ ही विराट ने ऋषि को इंस्टा पर फॉलो भी किया।
मिले कई ऑफर
इंडियन आइडल शो में हर सप्ताह ऋषि की गायिकी और निखरती गई। शो में आने वाले सभी गेस्ट्स पर उन्होंने आवाज का जादू छोड़ा।
रियलिटी शो में सभी प्रतिभागी को कई तरह की चुनौतियों का सामना करवा पडा, लेकिन ऋषि ने हर चुनौती का डटकर सामना करते हुए खुद को अव्वल साबित किया। ऋषि को शो के दौरान ही कईयों ने सिंगिंग के ऑफर दिए थे।।म्यूजिक इंडस्ट्री जैसे खुली बाहों से ऋषि का इंतजार कर रही है।

