हाइवा की चपेट में आने से काल के गाल में समा गई भुरकुंडा की बेटी रिंकू देवी
रामगढ़: तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने फिर एक बेटी की जान चली गई। मंगलवार को दिन के लगभग 11:30 एक हाइवा तेज रफ्तार से नो एंट्री एरिया में घुसी उसी दौरान स्कूटी से आ रही भुरकुंडा की बेटी को अपने चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि हाइवा को एक नौसिखिया चालक चला रहा था जो की जाँच का विषय है। जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही भुरकुंडा निवासी धर्मनाथ सिंह करमाली की बेटी रिकू देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । धटना के पीछे कई सवाल छोड़ गई क्या नियम कानून आम जनता के लिये बना है । प्रशासन की लापरवाही होने पर कोई कानूनी सजा का प्रावधान नही है । ज्ञात हो पिछले कुछ दिनों पहले ऐसे ही हेहल बरकाकाना में नो एंट्री के समय एक ट्रक वाला ने छह लोगों की जान ले ली थी । कब तक प्रशासन की लापरवाही की वजह से ऐसी घटनाये होते रहेगी औऱ जिला प्रशासन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुये मुवावजा की राशि देते रहेगी । जल्द मिलेंगे जिला प्रशासन से युवा समाजसेवी शाहिद उर्फ सोनू बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र

