लंबित आवेदनों की समीक्षा करें, निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करें:उपायुक्त

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को के.सी.सी लोन से संबंधित बैठक हुई। बैठक के दौरान किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा-निर्देश दिये गए।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि केसीसी से संबंधित लक्ष्य को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि विस्तृत योजना बनाकर अनुपात में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि जिले के अधिसंख्यक लोग कृषि पर आश्रित हैं। इसलिए योग्य लाभुकों को शत् प्रतिशत केसीसी से अच्छादित किया जाना जाना चाहिए। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को सीधा लाभ मिल सके। इस दिशा में सभी बैंकों को सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों में कैम्प के आयोजन को लेकर उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है। इस उद्देश्य से बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम स्तर पर भी विशेष अभियान चलाए जाय।
बैठक में मुख्य रुप से जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा केसीसी योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन एवं लाभुकों को स्वीकृत किये गये लोन की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने स्तर पर BLBC की निरंतर बैठकें कराना सुनिश्चित करें।
मौके पर उपायुक्त द्वारा केसीसी योजना के तहत ऋण स्वीकृत करने की गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया। इसे लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में अगले शुक्रवार को समीक्षा बैठक की जाय।
साथ ही विभिन्न संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभुकों को लाभ दिलाने एवं आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाय व उनकी समस्याओं का समाधान करें। साथ ही कृषक मित्रों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक ग्राम स्तर पर बैठक कर किसानों को जागरूक करें।
इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि योजनाओं की निरन्तर समीक्षा हेतु समय-समय पर कृषक मित्रों के साथ प्रखंड स्तर पर बैठक की जाय। जिसमें दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *