धीमी गति से हो रहे पुल निर्माण कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश

साहिबगंज। साहिबगंज सदर प्रखंड के सोभनपुर भट्ठा गांव मैं 69 लाख 72000 की लागत से बनने वाले पुलिया के निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। बताते चलें की साहिबगंज शहर से सटे सोभनपुर भट्ठा गांव मैं पिछले 3 महीने से पुल निर्माण को लेकर गोपालपुल की ओर निकलने वाले सड़क का संबंध विच्छेद कर दिया गया। सड़क के संबंध विच्छेद से पूर्व वहां पर ना तो डायवर्सन रोड का निर्माण किया गया और नाही आमजन को आने जाने के लिए कोई अन्य सुविधा दी गई। लगभग 3000 से अधिक की आबादी वाले इस गांव को साहिबगंज शहर से जोड़ने का अब एकमात्र रास्ता ताल बनना दुर्गा स्थान पथ बचा है जो लगभग 2 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करने को मजबूर करता है। इस पुलिया के आधे भाग में कुछ काम होता दिख तो रहा है परंतु शेष आधे भाग में संबंधित संवेदक के द्वारा केवल जल निकासी का कार्य पिछले 15 दिनों से कराया जा रहा है। यहां जल निकासी हेतु केवल दो मजदूर ही लगाए गए हैं। इससे पूरे मार्ग का संबंध विच्छेद हो गया। संवेदक से बात करने पर बताया गया कि इस पुलिया के निर्माण कार्य में डायवर्शन का कोई प्रावधान नहीं नहीं है। इसलिए यह सुविधा हो रही है।
ऐसे में पुलिया के ठीक निकट के रहने वाले ग्रामीणों को बाजार आने के लिए 200 मीटर के बदले 2 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि डायवर्सन या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था होती तो बाजार तक जाना आसान होता। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अगर कोई बीमार पड़ जाए तो तुरंत अस्पताल पहुंचाने हेतु भी उन्हें इस लंबे मार्ग से ही गुजर ना होगा। ग्रामीण संवेदक के द्वारा धीमी गति से कराए जा रहे कार्य को लेकर काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि यदि डायवर्शन की व्यवस्था नहीं थी तो पुलिया के आधे भाग को ही एक बार थोड़ा जाना चाहिए था और उसके निर्माण के बाद शेष बचे आधे भाग को तोड़कर निर्माण किया जाना चाहिए था। परंतु यहां संवेदक द्वारा कराए जा रहे कार्य का रफ्तार बतलाता है कि संवेदक जानबूझकर कार्य में देरी कर रहे हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो पाया इसलिए विभागीय पक्ष नहीं रखा जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *